मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

रायसेनः शराब से भरी पिकअप पकड़ाई, शराब मफियाओं और पुलिस के बीच हुई हवाई फायरिंग

रविवार को पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 72 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की. इस दौरान पुलिस और शराब मफियाओं के बीच कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई.

Confiscated liquor
जब्त शराब

By

Published : Oct 5, 2020, 2:38 AM IST

रायसेन. जिले की सुल्तानगंज पुलिस ने शराब से भरी एक पिकअप वाहन को पकड़ा. इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर कई राउंड हवाई फायरिंग की. जिसके जवाब में पुलिस से भी हवाई फायर किए. वहीं दो आरोपियों के साथ पिकअप में भरी 72 पेटी अवैध देसी शराब, एक बुलेट बाइक, एक पिस्टल बरामद की.

वहीं पुलिस ने आरोपी रामपाल राजपूत एवं उपेंद्र पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है. शराब से भरी पिकअप के साथ एक फोर व्हीलर वाहन भी चल रहा था, जिसमें सवार सभी लोग फरार हो गए.

सभी फरार आरोपी सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारी बताए जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश शुुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details