रायसेन. जिले की सुल्तानगंज पुलिस ने शराब से भरी एक पिकअप वाहन को पकड़ा. इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर कई राउंड हवाई फायरिंग की. जिसके जवाब में पुलिस से भी हवाई फायर किए. वहीं दो आरोपियों के साथ पिकअप में भरी 72 पेटी अवैध देसी शराब, एक बुलेट बाइक, एक पिस्टल बरामद की.
रायसेनः शराब से भरी पिकअप पकड़ाई, शराब मफियाओं और पुलिस के बीच हुई हवाई फायरिंग - Raisen Wine Mafia
रविवार को पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 72 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की. इस दौरान पुलिस और शराब मफियाओं के बीच कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई.
जब्त शराब
वहीं पुलिस ने आरोपी रामपाल राजपूत एवं उपेंद्र पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है. शराब से भरी पिकअप के साथ एक फोर व्हीलर वाहन भी चल रहा था, जिसमें सवार सभी लोग फरार हो गए.
सभी फरार आरोपी सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारी बताए जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर फरार आरोपियों की तलाश शुुरु कर दी है.