शहडोल। जिले के जयसिंह नगर थाना पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कई जगह पर किए गए चोरी का सामान भी बरामद किया गया है, पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है, इसके अलावा उनसे दूसरे चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 20 साल के राजकुमार यादव, 21 साल का बैजनाथ उर्फ बैजू निवासी ठेंगरहा हैं, इसके अलावा 23 साल के रोशन चौधरी निवासी पिपरिया, 19 साल का सूरज कोल निवासी मसीरा है, एक दूसरा आरोपी गोलू अभी भी फरार बताया जा रहा है.
अप्रैल महीने में शासकीय स्कूल मसीरा में ताला तोड़कर एंप्लीफायर, साउंड बॉक्स, माइक, कंम्प्यूटर, फिंगर प्रिंट, वायर के बंडल और देवरी निवासी जमुना प्रसाद दुबे के घर से टीवी, सोफा सेट, बर्तन, कटीले तार के बंडल, 2 गैस सिलेंडर, चूल्हा, 4 पंखे सहित कई अन्य सामग्री चोरी हुई थी, इसके अलावा ग्राम पंचायत मसीरा में ताला तोड़कर एलईडी टीवी 42 इंच, कम्प्यूटर की-बोर्ड, स्कैनर, कैमरा एवं स्टेबलाइजर चोरी हुआ था.
जयसिंहनगर के यामहा शोरूम से 50 हजार नकदी, सीसीटीवी की हार्ड डिस्क सहित मोबाइल दुकान से कई मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा, कैमरे की हार्ड डिस्क चोरी हुई थी. इन सभी सामानों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.