मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

खिलाड़ियों ने सड़क पर खेली हॉकी, स्टेडियम में बाउंड्री वाल निर्माण की मांग - Hockey at the crossroads

होशंगाबाद जिले के इटारसी में गांधी स्टेडियम की बाउंड्री वाल निर्माण की मांग को लेकर हॉकी खिलाड़ियों ने चौराहे पर हॉकी खेल कर अपना विरोध जताया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही सीएमओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने नाली और बाउंड्री का निरीक्षण किया, साथ ही बाउंड्री को जल्द से जल्द बनाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ.

Players played hockey on the road
खिलाड़ियों ने सड़क पर खेली हॉकी

By

Published : Sep 10, 2020, 9:16 PM IST

होशंगाबाद।इटारसी में गांधी स्टेडियम की बाउंड्री 6 साल बाद भी नहीं बन पाई है, जिससे नाराज हॉकी खिलाड़ियों ने आज अनूठा प्रर्दशन किया. खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद चौराहा पर हाकी खेलकर अपना विरोध दर्ज कराया और बाउंड्रीवॉल बनाने की मांग रखी.

दरसअल, हॉकी संघ इटारसी द्वारा स्टेडियम की बाउंड्रीवॉल बनवाने को लेकर कई बार नगर पालिका सीएमओ से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से मुलाकात की गई. लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद कल भी हॉकी संघ ने नगर पालिका सीएमओ से मिलकर बाउंड्री बनाने की मांग की थी. वहीं आज गांधी स्टेडियम के ध्यानचंद चौराहा पर हाकी खेलकर विरोध दर्ज कराया.

सड़क पर हॉकी खेलने से चौराहे में जाम की स्थिति निर्मित हो गई, जिसकी सूचना मिलने पर सीएमओ मौके पर पहुंची. जहां खिलाड़ियो और सीएमओ के बीच बहस भी हुई. लेकिन सीएमओ द्वारा हॉकी खिलाड़ियों को जल्द बाऊंड्री बाल की दीवार बनाने के बाद खिलाड़ियों का प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ.

विरोध प्रदर्शन की पहले थी सूचना
दरअसल, एकदिन पहले ही खिलाड़ियों ने इस विरोध प्रदर्शन की सूचना सीएमओ हेमेश्वरी पटले और पुलिस को दे दी थी. तय हुआ था कि खिलाड़ी हॉकी खेलकर विरोध जतायेंगे और फिर सीएमओ को मैदान का विजिट कराएंगे. लेकिन सीएमओ ने आते ही रास्ता रोके जाने पर नाराजगी दिखाते हुए रास्ता खोलने के बाद आगे की बात करने की शर्त रख दी. इस बीच कुछ देर हॉकी होशंगाबाद के सचिव कन्हैया गुरयानी और सीएमओ के बीच बहस भी हुई. हालांकि वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक जेम्स, सर्वजीत सैनी ने सीएमओ से आग्रह करके दीवार और नाली का निरीक्षण करने को कहा.

जल्द शुरू होगा काम-सीएमओ
सभी खिलाड़ियों के साथ सीएमओ पटले मैदान पर पहुंची और दीवार तथा नाली का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि वे इसकी फाइल का अवलोकन करके पता करेंगी कि दीवार और नाली निर्माण में कहां, क्या दिक्कत आ रही है. सचिव कन्हैया गुरयानी ने समय सीमा बताने को कहा तो सीएमओ पटले ने एक महीने की अवधि कही. जिसके बाद सभी खिलाड़ी और कम समय करने की मांग करने लगे. जिस पर सीएमओ ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके, हम यह दोनों काम प्रारंभ करेंगे. इस पर खिलाड़ी सहमत हो गये.

एसडीएम ने भी किया निरीक्षण
सीएमओ के अलावा एसडीएम सतीश राय भी मैदान पर पहुंचे थे. उन्होंने नाली का निरीक्षण किया और कहा कि वे सीएमओ के साथ बैठकर फाइल देख रहे हैं, फाइल का अवलोकन करने के बाद खिलाडिय़ों को बुलाएंगे और आगे क्या करना है, यह तय किया जाएगा. उन्होंने आश्वस्त किया है कि दीवार भी बनेगी और नाली का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अलावा
शाम को खिलाडिय़ों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से उनके आफिस में जाकर मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details