होशंगाबाद। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी, जिस पर अमल करते हुए पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने अपना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि स्वयं विधायक नागवंशी ने सोशल साइट पर पोस्ट डालकर की है.
विधायक नागवंशी 4 दिन पहले मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. जब मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो ठाकुर दास नागवंशी ने अपने आप को होम क्वारंटाइन कर लिया था. वहीं सोमवार सुबह उनका कोरोना का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट दोपहर बाद जारी हुई. जिसमें विधायक नागवंशी पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि उनमे कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं.