मंडला। शहर का मुख्य मार्ग हो या फिर गली-मोहल्ला, इन दिनों हर जगह आवारा पशुओं का जमघट देखा जा सकता है. गाय, बैल हो या फिर कुत्ते कहीं भी धमाचौकड़ी मचाते नजर आ जाते हैं. वहीं नगर पालिका प्रशासन का ध्यान इस तरफ बिलकुल भी नहीं जा रहा है.
आवारा पशुओं से परेशान लोग, कहीं मचा रहे धमाचौकड़ी तो कहीं फैला रहे गंदगी - nagar nigam mandla
इन दिनों आवारा पशु लोगों की परेशानी का कारण बने हुए हैं. गाय, बैल और कुत्ते कहीं भी धमाचौकड़ी मचाते नजर आ जाते हैं. वहीं प्रशासन मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है.
इन दिनों मंडला नगर क्षेत्र में आवारा जानवरों का कब्जा है, जिससे रहवासियों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. आवारा जानवरों द्वारा लगातार आ रहे मामलों के बाद भी प्रशासन जरूरी कार्रवाई नहीं कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन आवारा पशुओं के मुद्दे को लेकर पूरी तरह फेल हो चुकी है.
दुर्घटनाओं के साथ-साथ गंदगी और बीमारियों की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं. नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कहना है कि उनके पास कुत्तों को पकड़ने का कोई वाहन उपलब्ध नहीं है. वाहन बालाघाट से बुलाया जाता है. उन्होंने कहा कि दूसरे पशुओं के लिए भी जल्द अभियान चलाया जाएगा.