मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कोरोना संकट के बीच महंगाई से जूझ रहे लोग, सरकार के दावे फेल

शिवपुरी में लोग एक तरफ कोरोना के संक्रमण से परेशान हैं दूसरी तरफ वे कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के संकट में जूझ रहे हैं. ऐसे में सरकार के तमाम वादे भी खोखले नजर आ रहे हैं इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

People struggling with inflation amid Corona crisis
शिवपुरी में कोरोना

By

Published : Jul 22, 2020, 5:51 AM IST

शिवपुरी।एक तरफ कोरोना वायरस के कारण लोगों का आम जनजीवन प्रभावित है. व्यापारियों की दुकानें बंद है, कर्मचारियों के रोजगार बंद है, जिससे लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है. आलम यह है कि लोग अपनी जरूरत की चीजें भी नहीं खरीद रहे हैं.

सरकार के तमाम वादों के बाद भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में लोगों की मदद करने के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. जिसके चलते लोगों में सरकार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है.

लोगों का कहना है कि कोरोनावायरस से रोजगार ठप हो चुके हैं और शिवराज सरकार, जो लोगों को हितेषी बताती है, उसके दावे खोखले होते नजर आ रहे हैं. लोग अपनी रोजमर्रा की चीजें भी नहीं खरीद पा रहे हैं. कमरतोड़ महंगाई ऊपर से कोरोना महामारी इन सभी के बीच जनता काफी परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details