शिवपुरी.गुरुवार को युवा कुशवाहा समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें कुशवाहा समाज ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से सतना जिले में पुलिस हिरासत में हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकादमा दर्ज करने की मांग की गई है.
सतना गोलीकांड: कुशवाह समाज ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने की मांग - शिवपुरी न्यूज अपडेट
सतना में पिछले दिनों पुलिस हिरासत में हुई एक युवक की मौत के मामले में कुशवाहा समाज ने सीएम के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के साथ मृतक के परिवार को राहत पहुंचाने की मांग की गई है.
कुशवाहा समाज का कहना है कि सतना में पुलिस हिरासत में मारे गए युवक राजपति कुशवाह पुत्र बद्री कुशवाहा निवासी रेगांव के आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. इसके साथ ही मृतक परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी और एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.
समाज के युवाओं की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े न हो सकें. इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक अखिल प्रताप सिंह राठौड़, रमेश कुशवाहा, विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री सचिन मांझी समेत बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद रहे.