खरगोन। शहर में बीती रात 4 से 6 लोगों ने प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवक पर जानलेवा हमला किया है. हमलावर युवती के परिजन बताए जा रहे हैं, जो युवक को एक दुकान से पकड़कर अपने साथ ले गए और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है.
प्रेमिका के परिवार ने युवक पर किया जानलेवा हमला, सामने आया CCTV फुटेज - प्रेम विवाह
खरगोन के आनंद नगर में युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया. परिवार के लोग प्रेम प्रसंग से नाराज थे. फिलहाल युवक का इलाज जारी है.
युवक पर जानलेवा हमला
खरगोन के आनंद नगर निवासी प्रवीण गांगले नाम के एक युवक पर उसकी प्रेमिका के परिजनों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी युवक को अधमरा कर मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.