मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर, तोड़ दिया अवाम के सपनों का आसियाना - mp breaking

सीधी के बीचो बीच सालों से बह रहे सूखे नाले में बजबजाती गंदगी के साथ ही अवैध अतिक्रमण बढ़ गया था, जिसे हटाने की मुहिम जिला प्रशासन ने नाले के किनारे बने घरों को तोड़ दिया.

शहर का सौंदर्यीकरण

By

Published : Jun 14, 2019, 2:21 PM IST

सीधी। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाया, इस दौरान जिला प्रशासन ने नाले के किनारे बने घरों को तोड़ दिया गया, जबकि स्थानीय रहवासियों का दावा है कि उनके पास जमीन के कागजात पट्टा भी है, बावजूद इसके प्रशासन उनके घरों को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया है.
सीधी के बीचो बीच सालों से बह रहे सूखे नाले में बजबजाती गंदगी के साथ ही अवैध अतिक्रमण बढ़ गया था, जिसे हटाने की मुहिम कलेक्टर ने छेड़ रखी है. इस मुहिम में ऐसे अनेक लोग हैं जो नाले की क्राइटेरिया से बाहर हैं और उनके पास बाकायदा जमीन के कागजात भी हैं. बावजूद इसके प्रशासन अतिक्रमण के अंतर्गत आ रहे घरों के साथ-साथ उसके बाहर आने वाले घरों को भी तोड़ रहा है.

शहर का सौंदर्यीकरण
लोगों का कहना है कि उन्होंने बड़े अरमानों से लोन लेकर लाखों रुपए लगाकर अपने सपनों का घर बनाया था, लेकिन जिला प्रशासन इन घरों को धराशाई कर रहा है, जबकि उनके पास जमीन खरीदने के सारे प्रमाण मौजूद हैं.इस मामले में प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि सरकार की मंशा किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं है, शहर के सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन किसी का नुकसान नहीं होने देंगे. नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि जिन लोगों ने ये जमीन बेची थी, वह भी आरोपी होते हैं. ऐसे में उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details