शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर, तोड़ दिया अवाम के सपनों का आसियाना - mp breaking
सीधी के बीचो बीच सालों से बह रहे सूखे नाले में बजबजाती गंदगी के साथ ही अवैध अतिक्रमण बढ़ गया था, जिसे हटाने की मुहिम जिला प्रशासन ने नाले के किनारे बने घरों को तोड़ दिया.
सीधी। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाया, इस दौरान जिला प्रशासन ने नाले के किनारे बने घरों को तोड़ दिया गया, जबकि स्थानीय रहवासियों का दावा है कि उनके पास जमीन के कागजात पट्टा भी है, बावजूद इसके प्रशासन उनके घरों को बुलडोजर लगाकर गिरा दिया है.
सीधी के बीचो बीच सालों से बह रहे सूखे नाले में बजबजाती गंदगी के साथ ही अवैध अतिक्रमण बढ़ गया था, जिसे हटाने की मुहिम कलेक्टर ने छेड़ रखी है. इस मुहिम में ऐसे अनेक लोग हैं जो नाले की क्राइटेरिया से बाहर हैं और उनके पास बाकायदा जमीन के कागजात भी हैं. बावजूद इसके प्रशासन अतिक्रमण के अंतर्गत आ रहे घरों के साथ-साथ उसके बाहर आने वाले घरों को भी तोड़ रहा है.