लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर लगी पेनाल्टी - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के चलते ईद और रक्षाबंधन पर तीन दिन का लॉकडाउन किया गया है, इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार बिना अनुमति के दुकान खोल रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन ने दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
![लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर लगी पेनाल्टी Penalty on shopkeeper due to the violation of lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:03:30:1596285210-mp-gwa-03-challan-pkg-mahesh-shivhare-mp10016-01082020174123-0108f-01897-705.jpg)
Penalty on shopkeeper due to the violation of lockdown
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के मामले शहर में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में ईद और रक्षाबंधन के मौके पर बाजार में भीड़ न बढ़े, इसको लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार से तीन दिन का लॉकडाउन लगाया है. बावजूद इसके दुकानदारों ने अनाधिकृत रूप से अपनी दुकानें खोलीं, जिनके खिलाफ राजस्व निरीक्षकों ने चालानी कार्रवाई की है.