मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर लगी पेनाल्टी - सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मरीजों के चलते ईद और रक्षाबंधन पर तीन दिन का लॉकडाउन किया गया है, इसके बावजूद भी कुछ दुकानदार बिना अनुमति के दुकान खोल रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन ने दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.

Penalty on shopkeeper due to the violation of lockdown
Penalty on shopkeeper due to the violation of lockdown

By

Published : Aug 1, 2020, 8:44 PM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के मामले शहर में लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में ईद और रक्षाबंधन के मौके पर बाजार में भीड़ न बढ़े, इसको लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार से तीन दिन का लॉकडाउन लगाया है. बावजूद इसके दुकानदारों ने अनाधिकृत रूप से अपनी दुकानें खोलीं, जिनके खिलाफ राजस्व निरीक्षकों ने चालानी कार्रवाई की है.

महाराज बाड़ा में कार्रवाई के दौरान प्रशासन की टीम
दरअसल, प्रशासन ने शनिवार से रक्षाबंधन तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है, कुछ विशेष दुकानों जैसे किराना, मिठाई, मेडिकल, पेट्रोल पंप और राखी की दुकान खोलने की अनुमति है. लेकिन धंधे की आस में कुछ दुकानदार शनिवार सुबह अपनी दुकानों पर पहुंच गए और ग्राहकों का इंतजार करने लगे, तभी राजस्व निरीक्षक और पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और उनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की.कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदार साफ-सफाई का बहाना बताकर दुकान खोलने की बात कहकर बचते रहे, जबकि कुछ दुकानदारों ने ना तो मास्क लगाया था और ना ही भीड़ को रोक रहे थे. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था इसी बीच प्रशासन को उनके खिलाफ कार्रवाई करना पड़ी. इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने सिर्फ महाराज बाड़ा क्षेत्र में ही एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों के चालान काटे और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत भी दी, लेकिन दुकानदारों को ज्यादा नुकसान न हो इसलिए सिर्फ 100 से लेकर 500 रुपये की पेनाल्टी ही लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details