रतलाम। जिले के आलोट नगर में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन काफी सतर्क गया है.संक्रमण को रोकने के लिए एस डी एम आर्य एवं एसडीओपी माले ने गुरुवार को नगर में दुकानों का अचानक निरीक्षण किया है.
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई, 11 दुकानें सील - रतलाम में कोरोना
रतलाम जिले के आलोट अनुभाग में प्रशासन ने बिना मास्क के घूमने वाले और प्रशासन के नियमों का पालन ना करने वाले लोगों से 44 हजार 560 रुपए का स्पाट फाइन वसूला है. वहीं 11 दुकानदारों की दुकानें भी सील कर दी गई हैं.
रतलाम में कोरोना
इस दौरान बिना मास्क पाए जाने वाले लोगों एवं दुकानदारों के चालान बनाए गए. साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क और सैनिटाइजर उपयोग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही करने वाले दुकानदारों के चालान बनाए गए हैं, जबकि 11 दुकानदारों की दुकानों को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.