मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

त्योहारों के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक, सार्वजनिक प्रोग्राम पर रोक का फैसला - कलेक्टर चन्द्रमौली देवास

देवास जिले में कलेक्टर की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें आने वाले त्योहारों के दौरान किसी प्रकार की मूर्ति स्थापना, जुलूस और मंदिरों में 5 से अधिक लोगों के पूजा करने पर रोक लगाई गई है.

Peace committee meeting held in view of festivals
Peace committee meeting held in view of festivals

By

Published : Aug 17, 2020, 8:44 PM IST

देवास। एक तरफ कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं आगामी समय में बहुत से त्योहार भी आने वाले हैं. इसी को देखते हुए सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में शांति समिति की बैठक रखी गई. जिसमें कलेक्टर, ADM, SDM, तहसीलदार, SP, सभी थाना प्रभारी और समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ राजनीतिक लोग भी मौजूद रहे.

त्योहारों के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक

बैठक में कलेक्टर चन्द्रमौली ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार आने वाले दिनों के सभी त्योहार जैसे डोल ग्यारस, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, मोहर्रम जैसे त्योहारो में सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति स्थापना, जूलूस और चल समारोह पर प्रतिबंध लगाया गया है.

इस दौरान आम जनता से अपने घर मे रहकर ही मूर्ति पूजा करने की अपील की गई है. इसके साथ ही प्रसिद्ध मंदिरों में एक समय में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 5 से ज्यादा लोगों के दर्शन की अनुमति नहीं है. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने प्रशासन के इस फैसले पर सहमति जताई और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन का साथ देने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details