शाजापुर। आगामी त्योहार मोहर्रम, डोल ग्यारस एवं गणेश चतुर्थी को देखते हुए शुजालपुर एवं शाजापुर अनुभाग स्तर पर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में कोविड 19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आगामी त्योहारों के सामूहिक आयोजन नहीं करने का फैसला लिया गया है. वहीं सभी त्योहारों को अपने-अपने घरों से ही मनाने का अनुरोध किया गया है.
शांति समिति की हुई बैठक, सामूहिक रूप से त्योहार नहीं मनाने का लिया गया फैसला - स्वतंत्रता दिवस तैयारी शाजापुर
आगे आने वाले त्योहार मोहर्रम, ढोल ग्यारस, गणेश चतुर्थी को देखते हुए सुजलापुर और शाजापुर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें त्यौहारों को सार्वजनिक रूप में नहीं मनाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान सभी से अपने-अपने घरों में त्योहार मनाने की अपील की गई है.
सामूहिक रूप से त्योहार नहीं मनाने का लिया गया फैसला
शुजालपुर में हुई इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश कस्बे, एसडीओपी वीएस द्विवेदी, तहसीलदार रमेश सिसोदिया उपस्थित रहे. वहीं शाजापुर में हुई बैठक में अनुविभागीय अधिकारी एसएल सोलंकी, एसडीओपी एके उपाध्याय, तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे.