मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बैतूलः दुर्गा प्रतिमा की स्थापना से पहले प्रशासन से लेनी होगी अनुमति - मूर्ति स्थापना के लिए प्रशासन की अनुमति

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में गुरुवार को शांति समिति के बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जनप्रतिनिधी समेत प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. जिसमें कोरोना के कहर को देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक हुई

By

Published : Oct 2, 2020, 2:45 AM IST

बैतूल।पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी में गुरुवार को दुर्गा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें दुर्गा उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में शासन से मिली गाइडलाइन के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई एवं सुझाव मांगे गए.

बैठक में मुख्य रूप से आयोजन के पूर्व मंडलों को अनुमति लेने की बाध्यता, आरती में 30 से ज्यादा लोगों के उपस्थित ना होने की हिदायत एवं शाम 6 बजे तक विसर्जन जैसे सुझाव दिए गए हैं. तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में 100 से ज्यादा की लोगों की उपस्थिति ना हो और किसी भी तरह के सामूहिक आयोजन से पहले प्रशासन की परमिशन लिया जाना अनिवार्य होगा.

वहीं इस दौरान घोडाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी ने सभी को शांतिपूर्ण तरीके से एवं सावधानी के साथ दुर्गा उत्सव मनाने की अपील की. उन्होंने चल समारोह झांकियों में सिर्फ 10 लोगों की उपस्थिति की बात कही. वहीं चौकी प्रभारी द्वारा मंडलों के दो सदस्यों को कोविड-19 के लिए जागरूकता लाने हेतु नियुक्त किया जाएगा. इस दौरान बैठक में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details