मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

चंबल के चप्पे-चप्पे पर होगी भारी सुरक्षा, नदी में मोटर बोट से की जाएगी पेट्रोलिंग - चंबल नदी

12 मई को होने वाले चुनाव के लिए मुरैना पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली हैं. क्रिटिकल और वनरेवल क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है. इन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.

चुनाव की तैयारियां पूरी

By

Published : Apr 26, 2019, 9:36 AM IST

मुरैना।12 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले की पुलिस ने खासी तैयारी की है. कुल 1 हजार 735 मतदान केन्द्रों में से 500 केंद्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया है, वहीं 125 वनरेवल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस की 27 कंपनियां तैनात रहेंगी.

चुनाव की तैयारियां पूरी

राजस्थान और यूपी की सीमा रेखा चंबल नदी पर 18 स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी ओर मोटर बोट से नदी में पेट्रोलिंग की जाएगी, ताकि कोई भी बाहरी तत्व मतदान को प्रभावित नहीं कर सके. क्रिटिकल और वनरेवल मतदान केंद्रों पर 1-4 गार्ड तैनात किए जाएंगे.

इन मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल जैसे CRPF और BSF को तैनात किया जाएगा. सामान्य मतदान केंद्रों पर पुलिस, SAF, होमगार्ड को तैनात किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details