मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर पंचायत सचिव, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - पंचायत सचिव हड़ताल भिंड

भिंड जिले के लहार जनपद पंचायत के पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर 2 दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पंचायत सीईओ को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें 3 सूत्रीय मांगें रखी गई हैं.

Panchayat Secretary on collective leave for his demands
अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर पंचायत सचिव

By

Published : Aug 20, 2020, 5:41 PM IST

भिंड। जिले के लहार अनुभाग में आने वाली ग्राम पंचायतों के सचिव अपनी मांगों को लेकर 20 और 21 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. साथ ही मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन की लहार इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन लहार जनपद पंचायत सीईओ को सौंपा है. जिसमें सामूहिक अवकाश की घोषणा के साथ सचिवों की तीन सूत्रीय मांगें रखी गई हैं.

अपनी मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर पंचायत सचिव

सचिवों की मुख्य रूप से तीन मांगें हैं. जिसमें छटवें वेतनमान की गणना नियुक्ति के समय से ही करने, सातवें वेतनमान को लागू करने और अनुकम्पा नियुक्ति के सरलीकरण व ग्रामीण सेवा विभाग में संविलियन की मांग शामिल हैं.

ज्ञापन देने वालों में पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष हरवंश सिंह (गुड्डू) सहित सचिव मुकेश सिंह और सचिव संघ के तमाम पदाधिकारी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details