मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

निजीकरण के विरोध में उतरे आयुध निर्माणी कार्मिक, विपक्षी दल कांग्रेस को सौंपा ज्ञापन - Defense institutions privatization

केंद्र सरकार द्वारा रक्षा संस्थानों आयुध निर्माणी के निजीकरण व निगमीकरण करने की तैयारी की जा रही है, जिसके विरोध में देश के विभिन्न रक्षा संस्थानों आयुध निर्माणी में कार्यरत संगठनों-यूनियनों के लोगों ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विपक्षी दल को ज्ञापन दिया. पढ़िए पूरी खबर...

Ordnance factory employees submitted memorandum to Congress party
आयुध निर्माणी के कर्मचारियों ने कांग्रेस पार्टी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 9, 2020, 12:17 AM IST

कटनी। केंद्र सरकार द्वारा रक्षा संस्थानों के निजीकरण व निगमीकरण किए जाने के विरोध में आयुध निर्माणी श्रमिकों ने संकेतिक प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन को सौंपा है.

केंद्र सरकार द्वारा रक्षा संस्थानों आयुध निर्माणी के निजीकरण व निगमीकरण करने की तैयारी की जा रही है, जिसके विरोध में देश के विभिन्न रक्षा संस्थानों आयुध निर्माणी में कार्यरत संगठनों-यूनियनों के लोगों ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विपक्षी दल को ज्ञापन दिया.

कर्मचारियों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी को आज ज्ञापन दिया गया है, ताकि विपक्षी दल होने के नाते कर्मचारियों की पीड़ा समझे और साथ दें, केंद्र सरकार के खिलाफ कर्मचारियों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी हो, ताकि निजीकरण बंद हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details