मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान कर रहे हैं विरोधी दल: नरेन्द्र सिंह तोमर - रिटर्निंग ऑफिसर

नरेन्द्र सिंह तोमर ने ईवीएम के सवाल पर बोलते हुए कहा कि ना केवल चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर जनता को गुमराह कर रहे हैं बल्कि जनता के द्वारा दिए जा रहे जनादेश का अपमान कर रहे हैं

मुरैना

By

Published : May 25, 2019, 1:23 AM IST

मुरैना। नवनिर्वाचित सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने ईवीएम पर सवाल करने वालों पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम पर जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है. तो सभी कोर्ट के नियमों का पालन करना चाहिए. विरोधियों पर प्रखर होते हुए उन्होने कहा कि जब ईवीएम पर जीत को स्वीकार करते हो तो हार को स्वीकार करना चाहिए.

ईवीएम पर बोले नवनिर्वाचित सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर

नरेन्द्र सिंह तोमर ने ईवीएम के सवाल पर बोलते हुए कहा कि ना केवल चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर जनता को गुमराह कर रहे हैं बल्कि जनता के द्वारा दिए जा रहे जनादेश का अपमान कर रहे हैं अगर कांग्रेस वास्तव में evm मशीन से हो रहे चुनाव नहीं चाहती है तो पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब सहित पांच राज्यों में बनी evm वाली सरकारों से इस्तीफा दें और फिर जब तक बैलट पेपर से चुनाव ना हो तब तक चुनाव में शामिल न हो. लेकिन वह ऐसा नहीं करते वे सिर्फ हारते है तो हार का ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ते हैं और जीते हैं तो ईवीएम ठीक मानते हैं. उन्होंने महागठबंधन के सभी दलों को ठगबंधन करार दिया है.

पीएम मोदी से कांग्रेस और प्रतिपक्ष भय से ग्रस्त है और उन्हे पता है यदि मोदी दोबारा पीएम बनते है तो उनकी सभी दुकानें बंद हो जाएंगी.
इससे पहले नरेंद्र सिंह तोमर जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंचे. यहां रिटर्निंग ऑफिसर प्रियंका दास ने उनकी निर्वाचित होने की घोषणा करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया.

23 मई के परिणाम में मुरैना संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने रामनिवास रावत को हराया है. नरेंद्र सिंह तोमर को 5 लाख 41 हजार 689 वोट मिले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details