विदिशा। 12 मई को विदिशा में चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे बैंककर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक रघुवीर सिंह मीणा विदिशा सहकारी बैंक लटेरी में पदस्थ थे. लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने के बाद वह अपने गांव कोलापुर जा रहे थे. उसी दौरान अनियंत्रित जीप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे बैंककर्मी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत - electionduty
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने के बाद विदिशा सहकारी बैंक लटेरी में पदस्थ रघुवीर सिंह मीणा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी करने के बाद रघुवीर मीणा अपने गांव कोलापुर वापस लौट रहे थे. देवपुर रोड ढाबे के पास जीप चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे रघुवीर सिंह मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे का कारण जीप का टायर बर्स्ट होना है.
मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 100 की मदद से पुलिस को मामले की जानकारी दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गांधी स्मृति चिकित्सालय भेजा गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन जब्त कर जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.