आगर-मालवा।जिले के नलखेड़ा ओर आमला के बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर किया गया
अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर - नलखेड़ा थाना क्षेत्र
शनिवार को आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.
हादसे में घायल युवक
पिपलिया सोनगरा निवासी तीन लोग कुछ काम से आगर की तरफ जा रहे थे. तभी आमला के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में शिवलाल की मौके पर ही मौत हो गई. वही बाकी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस और पुलिस की 100 डायल गाड़ी से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गंभीर अवस्था मे उपचार हेतु उज्जैन रैफर किया गया. वहीं नलखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है.