रीवा। गुड़ थाना अंतर्गत एक अनियंत्रित टैंकर ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. फिलहाल पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भाई की मौत, बहन घायल - रीवा में सड़क हादसा
गुड़ थाना अंतर्गत एक अनियंत्रित टैंकर ने दो बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुढ़ थाना अंतर्गत हरदुआ गांव के नाबालिग भाई-बहन बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी भैरम बाबा मोड़ के समीप तेल से भरे टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी. जहां भाई की मौके पर ही मौत हो गई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद टैंकर भी अनियंत्रित होकर पलट गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवा दिया है. इस दौरान मृतक के परिजन एवं स्थानीय निवासियों ने चक्का जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने तत्काल जाम खुलवाया और वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.