मुरैना। जौरा में शादी से लौट रहे एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. जिसमें बाइक चालक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जौरा के स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया. हादसा मुरैना के एमएस रोड स्थित कटीबरी हनुमान मंदिर के पास का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचा गई और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मुरैना: शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, शादी की शहनाई शोक में बदली
मुरैना के जौरा में शादी से लौट रहे बाइक सवार युवक की जोरदार टक्कर में मौत हो गई. गंभीर रुप से घायल को जौरा के स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक मुरैना के जौरा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी के बाद मृतक विनोद अपने दो अन्य साथियों के साथ सुबह बाइक से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ. मृतक एमएस रोड स्थित कटीबरी हनुमान मंदिर के पास पहुंचा ही था कि तभी बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक तेज रफ्तार से सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई. इस जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे. जिसमें बाइक चालक को गंभीर रुप में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर युवक का शव परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार और रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई.