शिवपुरी। पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसके पास से 60 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया है, जिसकी कीमत 6 हजार रूपये आंकी गई है. थाना प्रभारी गोवर्धन उनि अंशुल गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डावरपुरा में रामपुरा तिराहे की तरफ बाइक से एक व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर रहा है.
60 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त - Shivpuri news
शिवपुरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 60 लीटर कच्ची शराब और एक बाइक बरामद की है.
सूचना पर थाना प्रभारी गोवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आरोपी पुलिस को देख कर थोड़ी देर रुक गया. वहीं पुलिस टीम को शक होने पर उसे तत्काल घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में उसने अपना नाम बृजपाल बताया, जो डावरपुरा का निवासी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब और एक बाइक बरामद किया है, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है.