भोपाल। पिछले दिनों प्रदेश में हुई बारिश और आंधी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन सोमवार से प्रदेश के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. गर्मी ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है. भोपाल में आज अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, वहीं गर्म हवाओं का दौर जारी है.
MP: गर्मी ने एक बार फिर दिखाया असर, तापमान में हुई बढ़ोत्तरी
सोमवार से प्रदेश के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. गर्मी ने एक बार फिर अपना असर दिखाया है. भोपाल में आज अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के उदय सरवटे ने बताया कि इस समय प्रदेश में कोई सिस्टम एक्टिव ना होने और की तरफ से आने वाली पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में तापमान बढ़े हुए हैं. वहीं दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई है.
वहीं दो दिन बाद राजस्थान में एक सिस्टम सक्रिय हो सकता है जिसके कारण प्रदेश के कई स्थानों में हल्की बूंदा- बांदी और चमक की स्थिति बनने की संभावना है. जिसके चलते पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी बारिश होने की स्थिति बन रही, जिससे तापमान में कमी आ सकती है.