राजगढ़।जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने टीएल बैठक में आधार सीडिंग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने काम में लापरवाही पाए जाने पर जिले के सभी 14 नगर पालिका सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं ड्यूटी में लापरवाही को लेकर प्लाटून कमांडर को भी नोटिस जारी किया गया है.
31 जुलाई तक खाद्यान प्राप्त करने वाले सभी परिवारों की आधार सीडिंग किया जाना है, जिससे उन्हें पूरे देश में किसी भी स्थान पर राशन प्राप्त हो सके. लेकिन इसको लेकर अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिसके चलते कलेक्टर ने सभी नगरपालिका के सीएमओ को नोटिस जारी किया है.