मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नाग पंचमी पर नागद्वारी गुफा मंदिर में पूजा नहीं होने पर स्थानीय नेताओं ने जताई नाराजगी

होशंगाबाद के पचमढ़ी में नागद्वारी गुफा में हर साल लगने वाला मेला इस बार कोरोना संक्रमण के चलते निरस्त कर दिया गया है. जिसको लेकर स्थानीय नेताओं में नाराजगी है.

Nagdwari temple
नागद्वारी मंदिर

By

Published : Jul 26, 2020, 6:43 AM IST

होशंगाबाद। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कई साल पुरानी परंपराएं टूटने लगी हैं. नाग पंचमी पर पचमढ़ी के नागद्वारी गुफा में हर साल लगने वाले मेले को इस बार निरस्त कर दिया गया है. जिसके चलते मंदिर परिसर में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा. साथ ही किसी तरह की पूजा-अर्चना भी इस बार नहीं की गई. जिस पर स्थानीय नेताओं ने नाराजगी व्यक्त की है.

नागद्वारी मंदिर

भाजपा नेता कलम धुत का कहना है कि महादेव मेला समिति की जवाबदारी थी कि वह कोरोना संकट के नियमों का पालन करते हुए गुफा में सरकारी पूजा कराती, इस तरह की बात उन्होंने उठाई थी. उन्होंने कहा कि मेले से सरकार को आय होती है, इस बार मेला नहीं लगा तो भगवान को भी भूल गए. उन्हें पचमढ़ी की बहुत पुरानी परंपरा टूटने का दुख है.

वहीं केंटुमेंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं महादेव मेला समिति के सदस्य संतोष जैन ने बताया कि उनके दादा उनको नागद्वारी मेला का किस्सा सुनाया करते थे. जैन के अनुसार उनके दादा 1885 में पचमढ़ी आये और मेला स्थल पर दुकान लगाते थे. उस समय तो कुआं बादरा की ओर से ज्यादा श्रद्धालु आते थे. तहसीलदार राजेश बौरासी ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार नागद्वारी मेला निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. नागद्वारी गुफा काफी घने जंगल में स्थित है, ऐसे में वहां जाने की इजाजत किसी को नहीं दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details