जबलपुर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल रानी दुर्गावती लेडी एल्गिन अस्पताल नवजात शिशु चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. खास बात यह है कि बच्चा चोरी के दौरान अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे.
जबलपुर संभाग के सबसे बड़े लेडी एल्गिन अस्पताल से नवजात चोरी - newborn
संभाग के सबसे बड़े अस्पताल रानी दुर्गावती लेडी एल्गिन अस्पताल नवजात शिशु चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक बरेला थाना के कटियाघाट की रहने वाली महिला ने सुबह लगभग11 बजे बच्चे को जन्म दिया था. उसके बाद महिला बच्चे के सुलाकर थोड़ी देर के लिए बाहर चली गई. इसी दौरान पीली साड़ी में आई एक महिला बच्चे को उठाकर ले गई. जब तक वहां उपस्थित लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बच्चे के लेकर अस्पताल के बाहर जा चुकी थी.
जानकारी होते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत सिविल लाइन थाना में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालना चागा तो सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा मिला.वहीं अस्पताल की अधीक्षक डॉ निशा साहू भी मान रही हैं कि अस्पताल के कैमरे सोमवार सुबह से बंद थे जिसकी उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश के लिए रेलवे स्टेशन सहित शहर के हर कोने को खंगालने में जुटी हुई है. इसके साथ ही पुलिस अस्पताल के स्टाफ से भी लगातार पूछताछ कर रही है.