सिवनी।जिले में गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के.सी.मेश्राम ने बताया कि गुरुवार को आईसीएमआर जबलपुर से मिली रिपोर्ट में की रहने वाली एक 22 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यह महिला 20 जुलाई को पॉजिटिव पाई गई एक 52 वर्षीय महिला के परिवार की सदस्य है.
सिवनी: एक और महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 9 - सिवनी कोरोना अपडेट
सिवनी जिले में गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, इस तरह सिवनी में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या अब 9 हो गई है.
सिवनी में एक और महिला कोरोना पॉजिटिव
जिले में अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं, जिनमे से 20 स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं तो वही एक सिवनी के व्यक्ति की नागपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के वाद मृत्यु भी हो चुकी है. जिले में अब कुल 9 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.