मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मां ने सांप को उठाकर फेंका, पास में सो रहे बच्चे को देखा तो मुंह से निकल रहा था झाग, मौत - snake bite a boy

बालाघाट में सांप काटने से 13 साल के नाबालिग की मौत हो गई. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि जब परिजन बेटे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो वहां नाइट ड्यूटी पर कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.

स्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ली मासूम की जान

By

Published : Jul 3, 2019, 1:42 PM IST

बालाघाट। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते न जाने कितने ही लोगों को आए दिन अपनी जान गंवानी पड़ती है. ऐसा ही मामला सामने आया बालाघाट में, जिसमें अस्पताल में डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण एक 13 साल के लड़के को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

स्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ली मासूम की जान


दरअसल सूरज अपनी मां के साथ घर में खाट पर सोया था. देर रात करीब 12 बजे बच्चे की मां को एहसास हुआ कि उसके सीने पर कुछ है. जब उसने आंख खोलकर देखा तो उसे सीने पर सांप नजर आया. जिसे उसने हाथ से झटककर दूर फेंक दिया और पास सोए बेटे की ओर देखा, तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. महिला ने तुरंत घर वालों को जगाया और तत्काल ही बच्चे को रामपायली के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले गए, लेकिन वहां कोई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं था. बच्चे को 108 एम्बुलेंस की सहायता से वारासिवनी के सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details