पन्ना। जिले की गुनौर तहसील में राष्ट्रीय खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के पी सिंह बुंदेला ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें खाद्यान्न वितरण में कमियों को सुधारने की मांग की गई है. ज्ञापन में कहा गया कि जिले में सैकड़ों की तादाद में फर्जी तरीके से बीपीएल राशन कार्ड और खाद्यान्न पर्ची जारी हैं. जिसकी जांच की जाए. इसके अलावा जरूरतमंदों को नए राशन कार्ड की खाद्यान्न पर्ची लगभग 1 साल से शासन ने नहीं दी है, जिन्हें जल्द ही उपलब्ध कराया जाए.
राष्ट्रीय खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, राशन कार्ड में गड़बड़ी का उठाया मुद्दा - Manure supply department trade union
पन्ना जिले की गुनौर तहसील में राष्ट्रीय खाद्य पूर्ति विभाग संघ के जिला अध्यक्ष केपी सिंह बुंदेला ने खाद्यान्न पर्ची में अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. तहसीलदार ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
मजदूर संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
केपी बुन्देला ने फर्जी राशन कार्ड और खाद्यान्न पर्ची की सूची पुख्ता प्रमाण सहित ज्ञापन के साथ तहसीलदार को सौंपी है. इस दौरान उनके साथ देवनगर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश बाल्मिक, अशोक कुमार त्रिपाठी, शिवलाल सेन सहित अन्य साथी भी उपस्थित रहे. वहीं तहसीलदार ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.