मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रज्ञा ठाकुर के बयान को नरोत्तम मिश्रा ने बताया साध्वी की निजी राय - dhar news

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताई उनकी निजी राय, कहा मैं इस बयान से सहमत नहीं.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

By

Published : May 16, 2019, 11:38 PM IST

Updated : May 16, 2019, 11:59 PM IST

धार। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी देशभक्त थे, साध्वी प्रज्ञा ने जो बयान दिया है वह उनकी निजी राय है हम उनके बयान से सहमत नहीं हैं.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री


दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज धार पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने बीजेपी कार्यक्रताओं के साथ और नगर के व्यापारियों के साथ बैठक की. वहीं जब उनसे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की वह निजी राय है. हम उससे सहमत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी देश भक्त हैं.


गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा था कि नाथूराम को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें. इस बार के चुनाव में उन्हें जवाब दे दिया जाएगा. हालांकि साध्वी प्रज्ञा ने इसके लिए माफी मांग ली है.

Last Updated : May 16, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details