देवास। देश में दिन-ब-दिन मॉब लिंचिग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिसके विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह जामा मस्जिद में जमा होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और अपना विरोध दर्ज कराया.
मॉब लिचिंग के विरोध में मस्जिद में मुस्लिम समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन - mp news
आए दिन झारखंड सहित देशभर हो रही मॉब लिचिंग की घटनाओं के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह जामा मस्जिद परिसर के मुख्य द्वार पर भारी संख्या में एकत्रित होकर देवास SDM जीवन सिंह रजक को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल देशभर में आए दिन बढ़ रही मॉब लिचिंग की घटनाओं के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह जामा मस्जिद परिसर के मुख्य द्वार पर भारी संख्या एकत्रित होकर देवास SDM जीवन सिंह रजक को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग की है कि जो लोग मॉब लिचिंग का शिकार हुए उसके परिवार वालों को सरकारी नौकरी दी जाए और साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा भी दिया जाए. वहीं इस विरोध प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे.