धार। जिले के सिंघाना ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह सम्मेलन आयोजित किया गया. 1287 हिन्दू जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तो वहीं मुस्लिम समुदाय के 30 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हीरालाल अलावा, कलेक्टर श्रीकांत बनोठ और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह मौजूद रहे.
13 सौ लोगों ने शुरु की नई जिंदगी, एसपी ने पौधा भेंटकर दी शुभकामना
धार जिले के सिंघाना गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह सम्मेलन आयोजित किया गया. 1287 हिन्दू जोड़े परिणय सूत्र में बंधे तो वहीं मुस्लिम समुदाय के 30 जोड़ों का निकाह सम्पन्न हुआ.
क्या है मामला-
⦁ धार जिले के सिंघाना गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाद एवं निकाह सम्मेलन आयोजित.
⦁ सम्मेलन में 1287 हिन्दू जोड़े का विवाह और 30 मिस्लिम जोड़े का निकाह सम्पन्न हुआ.
⦁ इस सम्मेलन में सात जिले के वर-वधू कन्यादान योजना का लाभ लेने पहुंचे.
⦁ विवाह सम्मेलन में मुख्यअतिथि के रूप में मनावर विधायक हीरालाल अलावा, धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह उपस्थित रहे.
⦁ एसपी ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए पौधा भेट किया. वहीं सफल आयोजन के लिए पंचायत कें उपसरपंच संदीप अग्रवाल की सराहना की.