छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए हैं. आगामी 23 मई को मतगणना होनी है. मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी, एडिशनल कलेक्टर और कई वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा - chhindwara
मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में ईवीएम मशीन कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई है. कलेक्टर, एडिशनल कलेक्टर और कई वरिष्ठ अधिकारी ईवीएम की सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे.
अधिकारियों ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
जिले में मध्यप्रदेश के प्रथम चरण में 29 अप्रैल को मतदान किया गया था. उसके बाद सभी मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में ईवीएम मशीनों को रखा गया है, जहां 23 मई को मतगणना होनी है. मतगणना के लिए खास व्यवस्था की गई है, जहां पर बड़ी-बड़ी एलईडी द्वारा चुनाव के परिणाम दिखाए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर और साथ ही कई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया