मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

रीवा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आरोपी चालक मौके से फरार - मऊगंज बाईपास

रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Accident in Rewa
रीवा में हादसा

By

Published : Jun 2, 2020, 5:11 AM IST

रीवा।जिले के मऊगंज इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगोंं द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.

घटना मऊगंज बाईपास की है, जहां हनुमना तहसील के लोड़ी हल्का पटवारी गंगा रावत हर रोज की तरह सोमवार की शाम ड्यूटी करके अपने घर वापस लौट रहे थे. शाम करीब 6 बजे वे जैसे ही मऊगंज बाईपास स्थित ओवरब्रिज में चढ रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे बाइक सहित सड़क पर गिर गए. इस दौरान ट्रक के भारी भरकम पहिए उनको कुचलते हुए आगे निकल गए. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details