मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना नगर निगम के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

नगर निगम मुरैना के सफाई कर्मचारी लंबे समय से लंबित अपनी मांगों के चलते परेशान थे. आज सांकेतिक आंदोलन कर तहसीलदार और आयुक्त नगर निगम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

By

Published : May 28, 2019, 3:11 PM IST

Published : May 28, 2019, 3:11 PM IST

नगर निगम के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

मुरैना। नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में कमिश्नर नगर निगम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. मांग पूरी नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

नगर निगम के कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

नगर निगम मुरैना के सफाई कर्मचारी लंबे समय से लंबित अपनी मांगों के चलते परेशान थे. आज सांकेतिक आंदोलन कर तहसीलदार और आयुक्त नगर निगम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें उन्होंने 7वें वेतनमान के एरियर के भुगतान नहीं होने, वेतन भत्ते का भुगतान हर महीने करने, कर्मचारियों का ईपीएफ काटने, सफाई कर्मचारियों को साबुन, तेल और भत्ता हर माह वेतन के साथ देने, मेडिकल भत्ता समय पर देने, 2016 तक के सभी कर्मचारियों को नियमित करने सहित अन्य मांगों के समाधान के लिए प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया गया है.

अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का कहना है कि अगर एक हफ्ते में उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो नगर निगम के कर्मचारी काम बंद कर सफाई बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसके लिए नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details