देवास। शहर में रविवार को मानसून ने दस्तक दी. मौसम की पहली बारिश ने शहरवासियों को झुलसती गर्मी से राहत मिल गयी. देवास में शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई. वहीं, तेज आंधी के कारण कई मकानों की छतें उड़ गयी और कई पेड़ भी गिर गये.
नौतपा के बाद मानसून ने दी दस्तक, पहली बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत - mp news
देवास में रविवार को तेज आंधी के साथ मौसम की पहली बारिश हुई, जिसमें कई पेड़, बिजली के पोल गिर गये, जबकि कई मकानों के टीन शेड तक हवा में उड़ गये.
जानकारी के अनुसार, कन्नौद तहसील के कुसमानिया क्षेत्र में रविवार शाम 4 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश से गांव की सड़कें तरबतर हो गईं, लेकिन आंधी-तूफान में क्षेत्र के मोहाई नांदोन गांव में ग्रामीणों के घरों की टीन शेड तक उड़ा दी. इधर तेज हवा से मोहाई के किसान जमुना प्रसाद परमार के खेत स्थित मकान धराशायी हो गया.
इसी प्रकार अन्य गांवों में आंधी-तूफान से मकानों के टीन शेड उड़ने की सूचना मिली. तेज हवा से बिजली के पोल भी डैमेज हो गये. साथ ही बारिश के दौरान काफी देर तक क्षेत्र में बिजली भी गुल रही.