मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जीआरपी ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख के मोबाइल भी जब्त - caught a mobile theft thief in trains

जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है. आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए के चोरी के मोबाइल जप्त किये गये हैं.

शातिर चोर गिरफ्ता

By

Published : Jul 23, 2019, 5:44 PM IST

उज्जैन। जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है. आरोपी ने अपने घर की अलमारी में चोरी के मोबाइल छुपा रखे थे, जहां से पुलिस ने 9 मोबाइल जब्त कर लिये हैं. आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करता था.

शातिर चोर गिरफ्तार

दरअसल उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक यात्री ने अपना मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाया था. तभी एक बदमाश ने मौका पाकर मोबाइल चोरी कर लिया. यात्री ने मोबाइल चोरी की शिकायत जीआरपी थाना में दर्ज कराई थी. यहां जीआरपी थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो बेगमबाग निवासी शाहरुख पिता अब्दुल हमीद मोबाइल चुराते हुए दिखाई दिया. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली गई. तो आरोपी से डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल बरामद हुई.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वह यात्रियों के मोबाइल चुराता था. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि किन-किन ट्रेनों में इसने चोरी की वारदात अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details