बैतुल। जिले के मुलताई ब्लॉक के 11 स्कूलों में अब प्रोजेक्टर से पढ़ाई होगी. विद्यार्थियों द्वारा लंबे समय से प्रोजेक्टर की मांग की जा रही थी. सुखदेव पांसे ने मंत्री रहते हुए प्रोजेक्टर बांटने की घोषणा की थी. जिस पर सोमवार को स्कूलों को प्रोजेक्टर प्रदान किए गए.
पूर्व मंत्री ने 11 स्कूलों को बांटे प्रोजेक्टर जिन 11 स्कूलों को प्रोजेक्टर दिए गए हैं, उनमें हायर सेकेंडरी स्कूल पारबिरोली, महतपुर, चिखलीकला, साईंखेड़ा, पारडसिंगा, उत्कृष्ट स्कूल, कन्या स्कूल, हाईस्कूल चौधिया, एनखेड़ा, सिपवा, सेमझिरा स्कूल शामिल हैं. सुखदेव पांसे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्कूली बच्चों को पढऩे और समझने में कोई समस्या नहीं आए, इसके लिए उनके द्वारा प्रोजेक्टर प्रदान किए गए हैं. प्रोजेक्टर का सभी स्कूलों में सदुपयोग होना चाहिए. ब्लॉक के शेष स्कूल, जिनमे प्रोजेक्टर नही है और जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम अच्छा होंगा,आगामी समय में उन्हें भी प्रोजेक्टर प्रदान किए जाएंगे.
अन्य स्कूलों को भी मिलेंगे प्रोजेक्टर
पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि विधानसभा के प्रत्येक स्कूल के पास उसका प्रोजेक्टर हो, इसके लिए प्रयास किए जांएगे. उन्होंने कहा कि तकनीक और शिक्षा को जोड़कर बेहतर तरीके से बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है. वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है, बच्चे घरों में है, लेकिन जैसे ही स्कूल शुरू होंगे, दोगुने उत्साह के साथ कड़ी मेहनत करते हुए पढ़ाई करना पढ़ेगा और सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
प्रोजेक्टर मिलने से होगी आसानी
शिक्षक गिरीश साहू ने कहा कि प्रोजेक्टर मिलने से अब बच्चे आसानी से विज्ञान विषय को समझ जाएंगे, पहले पूरी पीरियेड ही चित्र बनाने में निकल जाता था, लेकिन अब प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को आसानी से विज्ञान विषय समझाया जा सकेगा. हृदय की संरचना, धमनियों की बनावट, हड्डियों का सजृन आदि जैसे जटिल विषय आसानी से प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया जा सकेगा.
इस कार्यक्रम में ब्लॉक के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बीआरसी अतुल माकोड़े और प्राचार्य डीके दाभड़े ने उदबोधन में प्रोजेक्टर के उपयोग बताए. वहीं उपस्थित सभी लोगों ने उचित शारारिक दूरी नियम का पालन किया. कार्यक्रम के अंत मे विधायक ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया.