होशंगाबाद। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने इटारसी एसडीएम हरेंद्र सिंह पर रेत माफिया से पार्टनरशिप करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को लेकर एसडीएम गम्भीर नहीं हैं. नगर पालिका की बैठक में एसडीएम को बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने एसडीएम को बताया रेत माफिया का पार्टनर, कलेक्टर से की शिकायत
विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने इटारसी एसडीएम हरेंद्र सिंह पर रेत माफिया से पार्टनरशिप करने का आरोप लगाया है, जल संरक्षण को लेकर एसडीएम गम्भीर नहीं, नगर पालिका की बैठक में बुलाने के बाद भी नहीं आए.
क्या है मामला-
⦁ इटारसी रेस्ट हाउस में जल संरक्षण और वृक्षारोपण के संबंध में शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित हुई.
⦁ विधायक सीताशरण शर्मा ने इटारसी एसडीएम हरेंद्र सिंह पर लगाया गंभीर आरोप.
⦁ एसडीएम हरेंद्र सिंह की रेत माफिया से साझेदारी, डांडीवाड़ा व ग्वाडी की रेत खदान में हैं पार्टनरः विधायक
⦁ जल संरक्षण को लेकर एसडीएम गम्भीर नहीं, नगर पालिका की बैठक में बुलाने के बाद भी नहीं आए.
⦁ विधायक ने एसडीएम पर लगाया आपराधिक तत्वों के साथ मिलीभगत का आरोप.
⦁ कलेक्टर से की एसडीएम कार्यालय में सीसीटीवी लगाने की मांग. एसडीएम की कार्यप्रणाली पर लगाए गंभीर आरोप.