होशंगाबाद। जिले के इटारसी में आज विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान विधायक सीतासरण ने विधायक विकास निधि से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में कोविड-19 से बचाव के लिए और ब्लड बैंक में उपकरण के लिए दस लाख रुपए की निधि स्वीकृत की है.
सीतासरण ने विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपए, कोरोना और ब्लड बैंक के उपकरण में होंगे खर्च
होशंगाबाद जिले के इटारसी से विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कोरोना से बचाव और ब्लड बैंक के उपकरणों के लिए विकास निधि से 10 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. यह राशि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय को सौंपी गई है.
विधायक डॉक्टर शर्मा इससे पहले भी दस लाख रुपए की राशि कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन को दे चुके हैं. अब एक बार फिर उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय को दस लाख दिए हैं, जिस पर वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, जसवीर सिंह छाबड़ा, नगर भाजपा अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने विधायक डॉ शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है.
जिले में अभी तक सबसे ज्यादा मामले इटारसी से सामने आ रहे हैं, इसी के चलते रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई. जिसमें खास तौर पर कोरोना महामारी पर विचार-विमर्श किया गया.