विदिशा। कोराना वायरस की चपेट में आए कोविड के मरीजों को जिला अस्पताल में अच्छा खाना नहीं मिल रहा है. जिला अस्पताल पर इस बार स्थानीय विधायक ने सवाल खड़े किए हैं. इसी बात को लेकर वे धरने पर बैठ गए है. विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि, कोराना वायरस के शिकार मरीजों से जिला अस्पताल में अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है.
कोराना मरीजों के लिए अच्छी सुविधाओं की मांग, धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव - विधायक शशांक भार्गव
विदिशा में कोविड-19 के मरीजों के साथ जिला अस्पताल में सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है. साथ ही मरीजों को खाना भी नहीं दिया जा रहा है. ये आरोप है कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव का, उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज से भी इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुधार अब भी नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा है कि, अस्पताल में मरीजों को ठीक तरह से भोजन नहीं मिलता है. विधायक खुद जिसकी शिकायत सीएम शिवराज सिंह चौहान से कर चुके हैं, व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. स्थानीय विधायक ने इन्हीं सब मांगों को लेकर आज धरना दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है. इस मौके पर विधायक के साथ तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिला अस्पताल में जिले भर के मरीजों को रख तो दिया जाता है, लेकिन न तो उनका इलाज किया जा रहा है न ही उन्हें ठीक तरह का भोजन दिया जा रहा है. अस्पताल में जो भोजन साम्रग्री दी जा रही है. उसमें रोटी भी जली हुई दी जा रही हैं.