श्योपुर।जिले के विजयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी ने आज टीबी जांच मशीन का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को वाटर कूलर और एम्बुलेंस देने की घोषणा की.
विधायक ने किया टीबी जांच मशीन का उद्घाटन, वाटर कूलर और एम्बुलेंस के लिए भी घोषणा - टीबी जांच मशीन का उद्घाटन
श्योपुर के विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्रीय विधायक सीताराम आदिवासी ने आज टीबी जांच मशीन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की मांग पर एक महिला डॉक्टर की नियुक्ति की बात कही. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को वाटर कूलर और एम्बुलेंस देने की घोषणा की.
बता दें कि विजयपुर काफी पिछड़ा क्षेत्र है. यहां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कई वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं से जूझ रहा था. टीबी मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक सीताराम ने कहा कि यह काफी पिछड़ा क्षेत्र है, जिसमें सर्व समाज निहित है. विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में बहुत सी कमियां हैं, जिसका सुदृढ़ होना अति आवश्यक है. विधायक से जब स्वास्थ्य संबंधी चर्चा चल रही थी, तब उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उनसे एम्बुलेंस और वाटर कूलर की मांग रखी. कर्मचारियों की मांग सुनकर विधायक ने तत्काल प्रभाव से विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपनी विधायक निधि से एक एम्बुलेंस और स्वास्थ्य केंद्र में ठंडे पेयजल की व्यवस्था के लिए एक वाटर कूलर की घोषणा की.
महिला डॉक्टर की नियुक्ति के लिए सरकार को लिखेंगे पत्र: विधायक
विधायक सीताराम से उपस्थित लोगों ने महिला डॉक्टर की मांग की. इस पर विधायक ने कहा कि विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सात डॉक्टर्स की जगह है और वे महिला डॉक्टर्स के साथ उन रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे. इसके बाद जल्द से जल्द डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. इसके बाद विधायक ने वहां उपस्थित कर्मचारियों को हिदायत दी. साथ ही साथ स्वास्थ्य चर्चा करते हुए विधायक ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपने निर्धारित समय पर ईमानदारी से और अच्छे तरीके से स्वास्थ्य सेवा करने को कहा.