नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव से विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने विधायक निधि से पांच दिव्यांगों को तिपहिया स्कूटर प्रदान की है. प्रत्येक गाड़ी की कीमत लगभग 85 हजार रुपये है. प्रजापति ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की है कि इस गाड़ी से दिव्यांगों को सुविधा प्राप्त होगी, वहीं गाड़ी पाकर दिव्यांगों के भी चेहरे खिल उठे और हितग्राहियों ने प्रजापति का आभार व्यक्त किया.
एनपी प्रजापति ने विधायक निधि से बांटी गाड़ियां, दिव्यांगों के चेहरों पर खिली मुस्कान - एनपी प्रजापति
नरसिंहपुर के गोटेगांव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधि से पांच दिव्यांगों को स्कूटर प्रदान की है. गाड़ी पाकर दिव्यांगों ने काफी खुशी जताई है.
विधायक ने दिव्यांगों को बांटी गाड़ी
यह पहला मौका है, जब दिव्यांगों को विधायक निधि से गाड़ी प्रदान की गई है, गाड़ी पाकर दिव्यांग अपने रोजगार का सृजन भी कर सकेंगे और दिव्यांगों को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.