मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

राजधानी में बढ़ते अतिक्रमण-जाम से निजात दिलाने के लिए विधायक ने की बैठक - mp breaking

भोपाल में लगातार बढ़ते अतिक्रमण से अवैध वसूली को रोकने के लिए विधायक आरिफ मसूद ने नगर क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक की.

राजधानी में बढ़ता अतिक्रमण

By

Published : Jun 12, 2019, 2:57 PM IST

भोपाल| राजधानी में लगातार अतिक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है, इस तरह के अतिक्रमण से लगातार अवैध वसूली की खबरें भी सामने आती रही हैं. ऐसे में विधायक आरिफ मसूद ने अतिक्रमण खत्म करने का जिम्मा उठाया है. उन्होंने एमपी नगर क्षेत्र के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है.

राजधानी में बढ़ता अतिक्रमण


व्यापारियों के साथ बैठक में नगर निगम के अधिकारी और पुलिस महकमे के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान व्यापारियों से निवेदन किया गया कि वे सभी अपने वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा करना शुरू करें, ताकि यातायात में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके. साथ ही एमपी नगर क्षेत्र में बहुत सारे कोचिंग संस्थान भी चल रहे हैं. इसमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों की गाड़ियों की वजह से भी जाम की स्थिति निर्मित होती है. इसे भी व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.


बैठक में व्यापारियों ने शिकायत की है कि जो पार्किंग नगर निगम ने बनाया है. उसमें अवैध रूप से लोगों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं, जिसकी वजह से अन्य लोगों को गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने के लिए जगह ही नहीं मिलती है.


मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि व्यापारियों द्वारा लंबे समय से शिकायत की जा रही थी कि इस क्षेत्र में अवैध रूप से दुकानें स्थापित की गई हैं. इन सभी दुकानों से अवैध रूप से वसूली भी की जा रही है, लेकिन अब यह सब नहीं चल पाएगा. उन्होंने कहा कि मध्य विधानसभा में जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है, उन सभी को हटाया जाएगा.

  • राजधानी में बढ़ रहा अतिक्रमण का दायरा
  • अतिक्रमण से लगातार हो रही अवैध वसूली
  • विधायक आरिफ मसूद ने व्यापारियों के साथ की बैठक
  • वाहनों को मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा करने की सलाह
  • पार्किंग में अवैध वाहन खड़ा करने की मिली शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details