निवाड़ी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस पर जिले के मीसा बंदियों को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया. वहीं कोरोना काल में लोगों को हो रही परेशानियों की मदद के लिए मीसाबंदी रमेश चंद्र गुप्ता ने 25 हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये दिया.
मीसाबंदियों के घर पहुंचकर किया सम्मान, सीएम राहत कोष में दिए 25 हजार - मीसा बंदियों का सम्मान
निवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीसा बंदियों को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया. वहीं एक मीसाबंदी रमेश चंद्र गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 25 पचीस हजार रुपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये दिया.
मीसा बंदियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रूपये दान किये
दरअसल, कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण इस बार राज्य शासन ने घर जाकर सम्मानित करने का फैसला किया है. जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अनिल धाकड़, राजस्व निरीक्षक बृजेश खरे और पटवारी दिनेश अहिरवार ने मीसाबंदी कालका प्रसाद दांगी और रमेश चंद्र गुप्ता का घर जाकर शॉल, श्रीफल और पुष्पमाला देकर उन्हें सम्मानित किया.