आगर। जीरापुर-सुसनेर मार्ग स्थित गैलाना में बीते दिनों राजस्थान की रहने वाली एक नाबालिग बालिका के साथ दो बार छेड़छाड़ की गई है. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत सुसनेर पुलिस से की है, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजस्थान से आगर आई नाबालिक के साथ छेड़छाड़, आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज - गैलाना गांव
आगर मालवा के गैलाना गांव में अपने रिश्तेदार के घर आई राजस्थान की नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने दो-दोबार छेड़छाड़ की. युवती ने पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...
पीड़िता राजस्थान की पिडावा तहसील के बासखेडी गांव की रहने वाली है, जो कुछ दिनों के लिए गैलाना गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर आई हुई थी. इसी दौरान गैलाना में ही रहने वाले युवक ने उसके साथ 27 जुलाई से 29 जुलाई के बीच दो बार छेड़छाड़ की. पीड़िता ने बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने परआरोपी द्वारा उसकी मां के साथ भी गाली गलौज की गई.
पुलिस हेड कांस्टेबल मोरीर धर्मेन्द्र पाटीदार ने बताया कि मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.