मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रदेश में जल स्तर 60 से 70 मीटर नीचे पहुंचा : सुखदेव पांसे - minister sukhdev panse

राजधानी में मंगलवार को 'पेयजल स्रोतों के स्थायित्व' पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें राज्य के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने बताया कि प्रदेश में अब 60 से 70 मीटर नीचे जल स्तर पहुंच गया है.

सुखदेव पांसे, मंत्री

By

Published : May 28, 2019, 11:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में जल स्त्रोत लगातार सूख रहे हैं, और जल स्तर नीचे जा रहा है. कभी जल स्तर 60 से 70 फुट पर हुआ करता था, जो अब 60 से 70 मीटर नीचे पहुंच गया है. यह खुलासा राज्य के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने किया है.


राजधानी में मंगलवार को 'पेयजल स्रोतों के स्थायित्व' पर आयोजित कार्यशाला में पांसे ने कहा, 'पृथ्वी पर जीवन को कायम रखने के लिए जल स्रोतों को अक्षुण बनाए रखने की जरूरत है. भूमिगत जल भंडारों की स्थिति निर्धारित करने और भू-जल भंडार बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.'

पांसे ने आगे कहा, 'पानी जीवन की अनिवार्य आवश्यकता है, या यूं कहें कि अनिवार्य शर्त है, एक तरफ पानी निकालना तो बदस्तूर जारी है, परन्तु भूमि में पानी डालने की न तो चिंता की जा रही है और न ही प्रयास चल रहे हैं. आज हम ऐसी खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं कि कभी समाप्त न होने वाले भू-जल के भण्डार सूखने लगे हैं. जल स्तर 60-70 फुट के बजाय 60-70 मीटर नीचे तक पहुंच गया है.'


प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने कहा, 'लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पीरामल फाउंडेशन और अन्य भागीदारों के साथ प्रदेश के सात जिलों में स्वजल योजनाओं को लागू करने के लिए कार्य किया जा रहा है. वहीं पेयजल की चुनौतियों का सामना करने के लिए संरचनाओं को संस्थागत बनाए जाने की आवश्यकता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details