रतलाम। लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार रतलाम जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर पत्रकारवार्ता की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. मंत्री सचिन यादव ने कर्जमाफी योजना की प्रोग्रेस के बारे में भी जानकारी दी.
प्रदेश सरकार के 6 महीने पूरे, मंत्री सचिन यादव ने गिनाई उपलब्धियां
रतलाम पहुंचे प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा 6 महीने में किए गए कार्यों और कर्ज माफी की प्रोग्रेस के बारे में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी.
प्रभारी मंत्री सचिन यादव लोकसभा चुनाव के बाद आज रतलाम पहुंचे थे, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन अपनी समस्याएं और आवेदन लेकर प्रभारी मंत्री से मिलने पहुंचे. कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी का अपना वचन निभाया है और 20 लाख से अधिक किसानों की ऋण माफी की है. शेष किसानों की ऋण माफी का कार्य भी लगातार जारी है.
वहीं लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार पर सचिन यादव ने कहा कि वे इस चुनाव को जनता का चुनाव नहीं मानते, क्योंकि प्रदेश की जनता और किसानों का समर्थन उन्हें प्राप्त है. वहीं ट्रांसफर उद्योग चलाने के आरोपों पर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था का ठीक होना जरूरी है. जहां कोई कमी होगी, उसे ठीक किया जाएगा.