बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे का अपने अपने विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा में 1 दिन के लिए आगमन हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं, व्यापारियों तथा ग्रामीणों ने फुलमाला एवं पटाखे फोड़कर भव्य स्वागत किया. वहीं राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे के प्रथम नगर आगमन पर स्थानीय जैन भवन में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में स्थानीय विधायक के मंत्रिमंडल में शामिल करने पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह का आभार व्यक्त किया, वहीं क्षेत्र की विशेषकर कृषि, सिंचाई, बिजली और स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की. इसके साथ कई अन्य मांगें भी मंत्री के सामने रखी.
विकास की सभी अड़चनें दूर होंगी
वहीं रामकिशोर कांवरे ने अपने उदबोधन में कहा कि वे क्षेत्र की हर एक समस्याओं से परिचित और चिंचित है, पहले क्षेत्र के विकास के रास्ते में कईयों समस्याएं आती थीं, अब सिर्फ विकास होगा, विकास के रास्ते में जो समस्या आएगी, उसका तुरन्त हल स्वयंमेव निकल जाएगा. परसवाड़ा सहित समूचे बालाघाट जिले के किसान अब सिंचाई के साधन से वंचित नहीं होगें, जहां जो सिंचाई परियोजना रूकी हुई है, वे अब शुरू हो जाएगी और नई परियोजनाओं को शीघ्र ही प्रारम्भ किया जाएगा, अब बजट की चिंता नहीं करनी चाहिए, मंत्री कांवरे ने सिंचाई के अतिरिक्त सड़के और बिजली पर भी कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया.
परसवाड़ा में जल्द होगी आयुष चिकित्सकों की पदस्थापना
वहीं स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों की कमी के मुददे पर राज्यमंत्री ने कहा कि वे इस सम्बन्ध में जिले के सम्बन्धित अधिकारीयों से चर्चा कर परसवाड़ा में स्थायी डॉक्टर की व्यवस्था की कोशिश करेगे, साथ ही आयुष चिकित्सकों की पदस्थापना भी परसवाड़ा मुख्यालय में शीघ्र होगी. इस दौरान कांवरे ने बताया कि पूरे प्रदेश कें प्रत्येक विकासखण्ड़ में एक-एक आयुष ग्राम का चयन कर उसे एैसा तैयार किया जाएगा कि आयुष चिकित्सा पध्दति पंचकर्म से मरीजों का इलाज हो, यथा सम्भव जगहों में आयुर्वेदिक औषघालयों की स्थापना होगी, पूर्व से निर्मित औषधालयों के परिसर में जगह होने पर वहां जड़ी बूटियां लगाई जाएगी, ताकि पूर्व शताब्दियों की भांति पूरानी चिकित्सा पध्दति से भी बीमारों का इलाज हो सके.
जनपद सभा हाल में किल कोरोना पर हुई समीक्षा बैठक
स्थानीय जनपद पंचायत परसवाड़ा के सभा हाल में आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री कांवरे द्वारा एक समीक्षात्मक बैठक किल कोरोना विषय में ली गई, जिसमें किल कोरोना फेज 2 के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की गयी, मंत्री कांवरे ने कहा कि कोरोना बीमारी के संक्रमण और फैलाव में अपेक्षाकृत तेजी आई है, इसकी मुख्य वजह आमजनों का बीमारी के प्रति लापरवाही और असावधानी है, अधिकारीयों को इस सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि स्थिति अनुसार प्रशासन अपना रवैया अपनाए, अनावश्यक सख्ती से परहेज करे. वहीं आमजनमानस को भी चाहिए कि वे कोविड 19 के अंतर्गत शासन प्रशासन के दिए गए समस्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए न केवल खुद को सुरक्षित रखें अपितु दूसरों को भी इस संक्रमण से बचाएं. यदि कोई व्यक्ति लगातार नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो निश्चित तौर पर प्रशासन उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
इस दौरान मंत्री कांवरे ने समस्त व्यापारियों से आव्हान किया है कि वे इस कोरोनाकाल में अपनी दुकानों में अनावश्यक भीड़ न जुटने दें, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वयं भी मास्क पहने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें.